Posted on

मांगपत्रक आंदोलन: बाहरी दिल्‍ली में दीवार-लेखन और जनसभा व पर्चा वितरण जारी

दिल्‍ली, 1 फरवरी 2014। कल रात उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली मज़दूर यूनियन तथा स्‍त्री मज़दूर संगठन मांगपत्रक आंदोलन की ओर से शाहाबाद डेयरी के बी-ब्‍लॉक बस स्‍टॉप के पास तथा सेक्‍टर-26 रोहिणी में दीवार लेखन किया गया तथा 6 फरवरी को मज़दूरों की मांगों के समर्थन में बड़ी संख्‍या में लोगों से ‘दिल्‍ली सचिवालय चलो’ का पर्चा वितरित किया गया। इसके बाद, आज सुबह शाहाबाद डेयरी के ई-ब्‍लॉक की झुग्‍गी बस्‍ती में प्रचार कार्य, जनसभाएं, पर्चा वितरण करके मांगपत्रक आंदोलन के बारे में बताया गया और एकजुट होकर दिल्‍ली सचिवालय पहुंचने का आह्वान किया गया।
रात को दीवार-लेखन के दौरान कुछ साथी वहां से गुजरने वाले लोगों को दिल्‍ली मांगपत्रक अभियान का पर्चा भी दे रहे थे। आज सुबह जब यूनियन और संगठन के कार्यकर्ता ई-ब्‍लॉक पहुंचे तो झुग्‍गीवासी उनके इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गए और अपनी समस्‍याएं बताने लगे। इसके बाद हुई जनसभा में साथियों ने फिर से केजरीवाल के चुनावपूर्व वायदों और चुनाव जीतने के बाद उन पर चुप्‍पी साधने के बारे में बताया। सभा में साथियों ने कहा कि एक महीना बीतने के बाद भी केजरीवाल सरकार ने गरीब मेहनतकश आबादी के लिए कुछ ठोस नहीं किया। यहां तक कि केजरीवाल सरकार डीटीसी के ठेका कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोने की धमकी देकर काम पर वापस बुला रही है और हवाई वायदे कर रही है। ये सरकार किसी तरह वक्‍त काटने की रणनीति अपना रही है, यदि ऐसा नहीं है तो वह बताए कि वह मज़दूरों से किए गए वायदे कब तक और कैसे पूरा करेगी।
जनसभा और पर्चा-वितरण के बाद मांगपत्रक आंदोलन से जुड़े उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली मज़दूर यूनियन और स्‍त्री मज़दूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों बातचीत की और आंदोलन से सहमति जताने वालों के नाम-पते दर्ज किए।

MMA_wallwriting_1.2.14002 MMA_wallwriting_1.2.14004 MMA_wallwriting_1.2.14006 MMA_wallwriting_1.2.14008 MMA_wallwriting_1.2.14010 MMA_wallwriting_1.2.14011 MMA_wallwriting_1.2.14012 MMA_wallwriting_1.2.14013