Images of May Day 2011 – Delhi

May day 2011026 May day 2011025 May day 2011024 May day 2011023 May day 2011022 May day 2011021 May day 2011020 May day 2011019 May day 2011018 May day 2011017 May day 2011016 May day 2011015 May day 2011014 May day 2011013 May day 2011012 May day 2011011 May day 2011010 May day 2011009 May day 2011004 May day 2011003 May day 2011002 May day 2011001 May day 2011005 May day 2011006 May day 2011007 May day 2011008

9 मई 2011 – शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जा रहे मज़दूरों के दमन की कहानी – भाग 1

मई दिवस पर अपनी राजनीतिक मांगों को सरकार के सामने रखने के लिए दिल्‍ली आए गोरखपुर के मज़दूरों पर मालिकों के गुण्‍डों ने गोलियां चला दी। पास से गुज़र रही एक छात्रा समेत 22 लोग घायल हुए जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी है। गोलीकांड के अभियुक्‍तों को गिरफ्तार करने और एक कारखाने की अवैध तालाबंदी खत्‍म कराने की मांग को लेकर 9 तारीख को सुबह शहर के विभिन्‍न हिस्‍सों से मजदूरों के जत्‍थे कमिश्‍नरी की ओर बढ़े, ताकि वहां धरना देकर प्रशासन से त्‍वरित कार्रवाई की मांग रख सकें। लेकिन दिनभर पुलिस उन्‍हें ढूंढ़-ढूंढ़ कर पीटती रही, पानी की बौछारों से तितर-बितर किया और महिलाओं सहित सौ लोगों को हिरासत में भी लिया। पुलिस और कमिश्‍नर तक ने अगले दिन मीडिया में यही बयान दिया कि मजदूरों पर लाठियां नहीं भांजी गई। लेकिन तस्‍वीरें कुछ और ही बता रही हैं…

—————————————————————————————————————————————-
18 अप्रैल दिल्‍ली के बलजीत नगर औद्योगिक क्षेत्र में मांगपत्रक आन्‍दोलन-2011 के पक्ष में आयोजित बैठक और फिल्‍म शो की तस्‍वीरें। इस अवसर पर सैकड़ों मज़दूर मौजूद थे।