Images of May Day 2011 – Delhi
9 मई 2011 – शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जा रहे मज़दूरों के दमन की कहानी – भाग 1
मई दिवस पर अपनी राजनीतिक मांगों को सरकार के सामने रखने के लिए दिल्ली आए गोरखपुर के मज़दूरों पर मालिकों के गुण्डों ने गोलियां चला दी। पास से गुज़र रही एक छात्रा समेत 22 लोग घायल हुए जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी है। गोलीकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने और एक कारखाने की अवैध तालाबंदी खत्म कराने की मांग को लेकर 9 तारीख को सुबह शहर के विभिन्न हिस्सों से मजदूरों के जत्थे कमिश्नरी की ओर बढ़े, ताकि वहां धरना देकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग रख सकें। लेकिन दिनभर पुलिस उन्हें ढूंढ़-ढूंढ़ कर पीटती रही, पानी की बौछारों से तितर-बितर किया और महिलाओं सहित सौ लोगों को हिरासत में भी लिया। पुलिस और कमिश्नर तक ने अगले दिन मीडिया में यही बयान दिया कि मजदूरों पर लाठियां नहीं भांजी गई। लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बता रही हैं…
—————————————————————————————————————————————-
18 अप्रैल दिल्ली के बलजीत नगर औद्योगिक क्षेत्र में मांगपत्रक आन्दोलन-2011 के पक्ष में आयोजित बैठक और फिल्म शो की तस्वीरें। इस अवसर पर सैकड़ों मज़दूर मौजूद थे।